Rajasthani Film Subcidy: डेढ़ साल से प्रीव्यू नहीं हुआ, अटका इन 11 फिल्मों का अनुदान

Rajasthani Film Subcidy: डेढ़ साल से प्रीव्यू नहीं हुआ, अटका इन 11 फिल्मों का अनुदान

Rajasthani Film Subcidy: डेढ़ साल से प्रीव्यू नहीं हुआ, अटका इन 11 फिल्मों का अनुदान
By-Shivraj Gurjar

Rajasthani Film Subcidy: डेढ़ साल से प्रीव्यू नहीं हुआ, अटका इन 11 फिल्मों का अनुदान

दवा भी है। डॉक्टर भी है, लेकिन मरीज की हालत ख़राब है। कारण, लापरवाही। डॉक्टर चेकअप करके दवा नहीं लिख रहा है। बिना डॉक्टर के लिखे उसे दवा नहीं मिल रही है, जिससे उसे समय पर उपचार नहीं मिल रहा है और उसकी हालत बिगड़ती जा रही है। उस मरीज के जैसी हालत आज उन राजस्थानी फिल्मकारों की हो गई है, जिन्होंने अनुदान के लिए फिल्म लगा रखी है।

करीब डेढ़ साल हो गया उन्हें फिल्म लगाए, पर अभी तक प्रीव्यू भी नहीं हुआ। एक तो कोरोना के कारण फ़िल्में रिलीज़ नहीं हो पाई, कुछ आस अनुदान से थी वह भी नहीं मिल रहा। ऐसे में लाखों रुपये फिल्म निर्माण में लगाकर वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। बता दें कि अभी 11 फ़िल्में कला एवं संस्कृति विभाग में अनुदान के लिए लगी हुई हैं।

इन फिल्मों का नहीं हुआ प्रीव्यू

  • शंखनाद
  • पाणी
  • दुल्हनिया किस्तों में
  • रीति-रिवाज
  • ठकुराइन
  • कन्यादान
  • म्हारो गोविन्द
  • कछुआ
  • क़ानूड़ो
  • म्हारो भैरो भगवान
  • जिद्दी आशिक

ऐसे तो रुक जाएगी राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री की रफ़्तार

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि अनुदान में देरी राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए घातक हो सकती है। राजस्थानी भाषा में वैसे ही बहुत काम फ़िल्में बनती हैं। अनुदान मिलना शुरू हुआ तो थोड़ी रफ़्तार बढ़ी थी, लेकिन वर्तमान हालत को देखते हुए यही लगता है कि अगर ऐसे ही प्रीव्यू में ही एक से डेढ़ साल लगने लगा तो फिल्म मेकर्स का उत्साह टूट जायेगा और राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री फिर मरणासन्न स्थिति में पहुँच जाएगी।

जल्द हो फिल्मों का प्रीव्यू

फिल्म मेकर्स ने राजस्थान सरकार और विभागीय मंत्री से जल्द से जल्द अनुदान के लिए लगी फिल्मों का प्रीव्यू करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अनुदान मिलेगा तो वो फिर से नए उत्साह से फिल्म निर्माण में लग जायेंगे। नए लोग जो इस क्षेत्र में आना चाहते हैं उन्हें भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा और राजस्थानी सिनेमा को फिर से नै रफ़्तार मिलेगी।

यह भी पढ़े

List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज

Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *