ये दो फिल्में 26 को लगेंगी, एक नागौर में और दूसरी कलकत्ता में

rajasthani movie maa and tavdo poster

जयपुर। राजस्थानी फिल्मों के चलने का सिलसिला जो अप्रेल से शुरू हुआ वो अब भी चालू है। इस महीने भी 26 तारीख को दो फिल्में सिनेमाघरों में लगने जा रही है। मां नागौर और तावड़ो कोलकाता में। इन दोनों ही फिल्मों से एक—एक खास बात जुड़ी हुई है। मां ऐसी पहली राजस्थानी फिल्म है जो राजमंदिर में चार शो में रिलीज हुई और तावड़ो से मोहब्बतें फेम अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी ने राजस्थानी सिनेमा में डेब्यू किया है।

श्री विश्वकर्मा इन्टरटेनमेंट बैनर तले बनी फिल्म मां 21 अप्रेल को राजमंदिर में रिलीज हुई थी। इसके निर्देशक गोपाल कृष्णा योगेश, निर्माता नेमीचन्द शर्मा, सुमेरमल यू सुथार तथा सह निर्माता ओमप्रकाश सुथार हैं। राज जांगिड़ फिल्म के हीरो हैं और उनकी मां का रोल कर रही है बोलीवुड़ की अभिनेत्री भानी सिंह। अभिनेता हरीश चौधरी, राजेश कुमार, रॉकी संतोष,  नन्दकिशोर, दिनेश सारंग, सोनू, नोरत सोलंकी, अनिरुद्ध  व अनिल दाधीच, अभिनेत्री मंजुला, ऊषा नागर और सपना गाडरी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। निरंजन भुढाढरा ने फिल्म लिखी है और रफीक राजस्थानी गीतकार हैं। गीतों को संगीत आसिफ चांदवानी ने दिया है तथा एक्शन डाइरेक्टर राहुल वर्मा है।

प्रीति झिंगियानी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म तावड़ो 31 मार्च को रिलीज हुई थी।  निर्माता तेजकरण हर्ष की इस मूवी का लेखन—निर्देशन किया है विजय सुथार ने। निरंजन कुमार ने गीत लिखे हैं और ललित पंडित ने संगीत दिया है। फिल्म के एडिटर उपेंद्र विक्रम हैं। वीएपफएक्स इफेक्ट अमर दास के हैं तथा डीआई स्वदेश मिश्रा ने की है। मेकअप धर्मेश ने किया तथा प्रोडक्शन का काम अमूल्या पंडित ने संभाला। अभिनेता प्रदीप काबरा, सचिन चौधरी, तैफुर गुजराती, आंकार दास, त्रिलोक नवलखा, सत्येंद्र सिंह नरुका, संतोष सैनी, अमूल्य पंडित, अभिनेत्री रितु कोठारी व शिल्पा कुलरिया महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।