इस माह दो राजस्थानी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं हुकम और तांडव। इसमें नया यह है कि दोनों फिल्में एक ही पोस्टर में हैं। दोनों के निर्माता बैनर अलग-अलग हैं, लेकिन निर्देशक एक हैं। जॉलीवुड में इस तरह का यह पहला प्रयोग है और संभवत: बॉलीवुड में भी।
यह प्रयोग करने वाले निर्देशक लखविंदर सिंह का कहना है कि दोनों फिल्में एक ही महीने में रिलीज हो रही हैं और वो भी एक के बाद एक सप्ताह में। ऐसे में दोनों का प्रमोशन अलग-अलग करने के बजाय एक साथ करने का विचार मन में आया। दोनों फिल्में अलग-अलग बैनर की हैं। हुकुम आर्च एंजल एंटरटेनमेंट की है तो तांडव नंद किशोर मित्तल प्रोडक्शन की। ऐसे में दोनों के निर्माताओं मुनीष खान एवं नंदकिशोर मित्तल से बात की। दोनों को यह विचार पसंद आया और इस तरह इस प्रयोग की रूपरेखा बन गई।
प्रयोग