dhamaka trailer : रवि तेजा की फिल्म धमाका का ट्रेलर रिलीज
dhamaka trailer : रवि तेजा स्टारर तेलुगु फिल्म धमाका का थिएट्रीकल ट्रेलर आज शाम को 6:45 बजे रिलीज किया गया। मास महाराजा की यह एक्शन कॉमेडी फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस मूवी में रवि तेजा की हीरोइन श्रीलीला हैं।
पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर तले बनी इस मूवी का डायरेक्शन त्रिनाधा राव नक्कीना ने किया है। इसे प्रोड्यूस किया है अभिषेक अग्रवाल और टीजी विश्व प्रसाद ने। फिल्म में डीओपी कार्तिक घट्टामनेनी हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टीफिकेट मिला है। फिल्म की लंबाई 2 घंटे 10 मिनट है।
dhamaka trailer : डबल रोल में हैं रवि तेजा
धमाका में मास महाराजा रवि तेजा का डबल धमाका है। वे इस मूवी में डबल रोल में हैं। यानी कि फैंस को एक साथ रवि तेजा के कॉमेडी और एक्शन वाले दोनों रूप देखने को मिलेंगे। मास महाराजा अपनी हरकतों से फैंस को हंसाएंगे भी और अपने राउडी रूप से विलन को मारते हुए उनका एक्साइटमेंट भी बढ़ाएंगे।
ये आर्टिस्ट देंगे साथ (dhamaka movie cast)
मूवी में रवि तेजा और श्री लीला के साथ जयराम, सचिन खेडेकर, तनिकेला भरणी, राव रमेश, चिराग जानी, अली, प्रवीण, हाइपर आदि, पवित्रा लोकेश, तुलसी और राजश्री नायर सहयोगी कलाकारों के रूप में हैं।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Bai Chali sasriye rajasthani film
RRR और KGF 2 से बड़ी है हिंदी में कांतारा की सफलता
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच