सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक क्राइम पेट्रोल में कर रहे हैं पुलिस का रोल
अभिनेता राजा खान पुलिस कांस्टेबल बन गये हैं। अरे भाई चौंकिये मत उनकी कोई पुलिस में नौकरी नहीं लगी है। वे सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक क्राइम पेट्रोल में कांस्टेबल का रोल कर रहे हैं।
राजा खान ने इस धारावाहिक के जरिये बड़े परदे के साथ-साथ अब छोटे परदे पर भी दस्तक दे दी है। क्राइम पेट्रोल के नये एपिसोड में अपने हिस्से का शूट वे कंप्लीट कर चुके हैं। राजा का कहना है कि धारावाहिक में काम करके उन्हें काफी मजा आया। अब उन्हें इस एपिसोड के प्रसारण का इंतजार है। उनके अनुसार जल्द ही यह कहानी प्रसारित होगी।
कई राजस्थानी फिल्मों में कर चुके हैं अभिनय
राजस्थान में भीलवाड़ा के रहने वाले राजा खान पेशे से सिविल ठेकेदार हैं। राजा खान राजस्थानी फिल्म रूप कंवर, म्हारो घर म्हारो मंदिर में अभिनय कर चुके हैं। हिंदी फिल्म जरा प्यार करके दखो और अमर में भी वे काम कर रहे हैं। एक यूनिसेफ के लिए बनी शॉर्ट मूवी में भी रोल किया है। हाल ही शुरू हुई राजस्थानी फिल्म आई पीएस वेष्णवी में भी राजा एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।
1 Comment
raja khan
(January 11, 2016 - 2:03 pm)Thank you so much shivraj ji sir ji…