जयपुर। निर्देशक प्रभु दयाल झारवाल की राजस्थानी फिल्म जरायम दादरसी को फिल्म सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है। इसे यू सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म 1871 व 1930 में अंग्रेजों द्वारा लगाए गए क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट जरायम पेशा कानून के विरोध में मीनाओं द्वारा किए गए संघर्ष पर बेस्ड है।
भूमि श्री पिक्चर्स एंड यथार्थ फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में राम मानतवाल, अस्मिता मीना, मीनाक्षी, कजोड़ मल, गिरिराज डाबोल, अशोक ब्याडवाल, सिकंदर चौहान, विनोद झरवाल, मनीषा बेदी, गौरी राजपूत, आर सी मीना, छाजू जी बैनाड़ा, मुकेश, सूरज बैनाड़ा, रवि, श्रवण बैनाड़ा, राम शर्मा, सोनाक्षी, सोनम, सुनीता, रानी घुसिंगा, सीता राम बैनाड़ा, पी एन बैफलावत व सुनील महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म में एसोसिएट निर्देशक सूर्यकांत वर्मा तथा असिस्टेंट डाइरेक्टर कजोड़ मल, सीताराम हैं। डीओपी प्रवीण चौहान व गिरिराजप्रसाद मीना हैं। राजू मीना के संगीत निर्देशन में राजू मीना और रामजी लाल बड़गोती ने गीतों को स्वर दिए हैं। मेकअप मनीषा बेदी ने किया है तथा वस्त्र सज्जा विशाल एंड मुकेश घुनावत ने की है। प्रोडक्शन मैनेजर जीतू महावर, योगेश निर्मल व सुनील मीना हैं।