पैपर चिली एंटरटेनमेंट ने डायरेक्टर रमेश मोदी के निर्देशन में बनने वाली अपनी नई राजस्थानी फिल्म बाबुल री चुनड़ी का सेकंड लुक जारी किया है।
सामाजिक ताने-बाने में बुनी एक पिता और उसकी बेटी के संबंधों को बयां करती इस फिल्म के पोस्टर में टाइटल को परिभाषित सी करती चूनड़ी ओढे एक युवती पीठ करके हाथ फेलाए खड़ी है। उसके दोनों ओर दो-दो मेल और एक-एक फीमेल आर्टिस्ट को जगह दी गई है। नीचे की तरफ एक ओर तीन युवतियां दिखाई दे रही हैं तथा दूसरी ओर दो मेल एक्टरों के फेस हैं। पोस्टर पर दो मार्मिक लाइनें भी लिखी हैं-
मां की बलाएं, बाबुल की दुआएं देखो फली।
ओढ़कर बाबुल री चुनड़ी लाडो ससुराल चली।
फिल्म की थीम को बयां करती ये पंक्तियां शायद शीर्षक गीत से ली गई हैं।
फिल्म के सह निर्माता दिलीप मंधानियां तथा एसोसिएट डायरेक्टर कमल आचार्य है। संवाद शिवराज गूजर और रमेश मोदी ने लिखे हैं। संगीतकार हितेश पंगानियां हैं तथा उन्होंने ही इसके गीत भी लिखे हैं। गायक दिलबर हुसैन और गायिका हिना सैन ने गीतों को अपनी आवाज दी है।
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों के अनुसार फिल्म के गाने रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। अब म्यूजिक रिलीज की तैयारी चल रही है। इसके लिए दो-तीन म्यूजिक कंपनियों से बात चल रही है, जैसे ही डील फइनल हो जाएगी संगीत जारी कर दिया जाएगा।