जयपुर. थ्री ब्रदर्स फिल्मस की नई राजस्थानी फिल्म राजू राठौड़ में अभिनेता अरविंद कुमार वाघेला पुलिस आॅफिसर के किरदार में नजर आएंगे।
सुनित कुमावत के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के निर्माता हितेश कुमार, रंजीत शर्मा और प्रकाश रांका हैं। इसमें अरविंद कुमार के अपोजिटअभिनेत्री आशिमा शर्मा नजर आएंगी। अभिनेत्री नीलू भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
चीफ असिस्टेंट डाइरेक्टर हिमांशु सिंह पंवार ने बताया कि शूटिंग की तारीख अभी 25 फरवरी तय की गई है, लेकिन अभिनेत्री नीलू के दीया और बाती तथा अरविंद कुमार के नच ले बींदणी धारावाहिक में व्यस्त होने के कारण यह आगे-पीछे हो सकती है।