राजस्थानी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री अनाया टी सोनी उर्फ शीतल सोनी बीमार हैं। उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं। वे मुंबई के जसलोक अस्पताल में भी भर्ती हैं। उन्हें उपचार के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। इस संबंध में उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से अपील की है।
हम जानते हैं बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। इतनी बड़ी राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप अगर थोड़ी-थोड़ी भी मदद करेंगे तो उन्हें बड़ा सहारा मिलेगा। वो फिर से सिनेमा के पर्दे पर उसी तरह खिलखिला सकेंगी जैसे वह पहले खिलखिलाती थी।
राजस्थानी सिनेमा डॉट कॉम परिवार पूरी इंडस्ट्री से इस परेशानी की घड़ी में अनाया के साथ खड़े रहने की अपील करता है।
पिता करेंगे किडनी दान
अनाया को किडनी तो मिल गई है। उनके पिता तेज कुमार उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट करेंगे। अभी वे डोनट करने से पहले के विभिन्न टेस्ट से गुजर रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनाया की किडनी बदल दी जाएगी।