लालसोट (दौसा जिला). राजस्थानी फिल्म महर करो पपळाज माता 18 नवंबर को यहा नटराज सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।
एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनीष कांडे ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लालसोट एवं आसपास के क्षेत्र में की गई है। मुंबई के कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी इसमें पूरा-पूरा मौका दिया गया है। विशेष बात यह है कि सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी इसमें अभिनय किया है। फिल्म की निर्माता अनीता कांडे तथा निर्देशक लखविंदर सिंह हैं। रमेश गुणावता, नितिन जोशी, तिया गंदवानी, प्रीति गंदवानी, फिरोज पठान, केदारजी लालसोट प्रधान, आंधावा सरपंच रामसिंह, तूफानजी नेता, कानजी मीणा, शंभूजी डिडवाना ने फिल्म में विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं।