आज से राजू ब्यावर में राठौड़ी करेगा तो बीर नासिक में ओढ़ासी चूंदड़ी

दो राजस्थानी फिल्में 12 दिसंबर से दो और नई जगह पर दिखाई जाएंगी। राजू राठौड़ ब्यावर में लगेगी तो चूंदड़ी ओढ़ासी म्हारो बीर नासिक में प्रदर्शित होगी।

चूंदड़ी ओढ़ासी म्हारो बीर

कैर सांगरी एंटररटेनमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड व निमार्ता मुकेश टाक की फिल्म चूंदड़ी ओढ़ासी म्हारो बीर अब नासिक में बसे राजस्थानी भी देख पाएंगे। वहां यह फिल्म 12 दिसंबर से दिव्य मल्टीपलेक्स में 9:30 बजे वाले शो में दिखाई जाएगी। लाला हरदौल की लोक कथा पर आधारित कैर-सांगरी एंटरटेनमेंट की यह फिल्म राजस्थान की खूबसूरत लोकशन पर फिल्माई गई है। पुष्कर की खूबसूरती और कुचामन के किले का गौरव फिल्म के खास आकर्षण है। इसके अलावा ऊंटों व घोड़ों पर फिल्माए गए लड़ाई के दृश्य भी रोमांचित करने वाले हैं।

राजू राठौड़

थ्री ब्रदर्स बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म राजू राठौड़ अब ब्यावर के लोग भी देख सकेंगे। यहां यह फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी। यह जानकारी अभिनेता अरविंद कुमार वाघेला ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है।

राजू राठौड़ का निर्देशन सुनित कुमावत ने किया है। इसमें अभिनेता अरविंद कुमार वाघेला एक ऐसे इंसान की भूमिका में हैं जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है। इसके लिए उसे नकली पुलिस वाला बनकर कुछ झूठ बोलने पड़ते हैं, पर वह सच्चाई की लड़ाई की खातिर ऐसा करने से गुरेज नहीं करता है। निर्माता हितेश कुमार, प्रकाश राका और हिना कमलेश भट्ट की थ्री ब्रदर्स बैनर तले बनी इस फिल्म में अभिनेत्री नीलू भी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इसमें कृषा खंडेलवाल, मर्जिना दीवान, क्षितिज कुमार, राज जांगिड़, श्रवण सागर, राहुल सूद व युधिष्टर भाटी और अशोक बांठिया, हिना कमलेश भट्ट, हीरल जैन, संगीता सिंह, अमरजीतसिंह, सरफराज खान, अशोक बाफना, अंजली पारीक, चांद मोहम्मद, विष्णु सरगरा, शिव राणा, राखी सपेरा, प्रसन्नजीत कौर, बाल कलाकार यथार्थ बाफना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। लोक नृतकी गुलाबो भी इसमें अपना रंग दिखाएंगी। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर रमेश मोदी, केमरामैन हितेश भाई, फाइट मास्टर लडन कुरैशी, डांस मास्टर अश्विन हैं। गीत सुधाकर प्रभु चौहान के हैं तथा संगीतकार आदित्य गौड़ व लियाकत अजमेरी हैं। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में राजसमंद नाथद्वारा, कांकरोली आदि स्थानों पर हुई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *