जन्म : जोधपुर
पहली राजस्थानी फिल्म : मां-बाप ने भूल ज्यो मती
अब तक : 9 राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ी। चार टेली फिल्मों में भी अभिनय किया।
विशेष : थियेटर पर 1989 से सक्रिय। करीब 20 नाटकों में विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं का निर्वाह। थियेटर व सिनेमा में लगातार सक्रिय। दूरदर्शन व आकाशवाणी के कार्यक्रमों में भी भागीदारी।
इन दिनों : आने वाले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त।