जयपुर. राजस्थान के मशहूर हास्य कलाकार पन्या सैपट अब बडे पर्दे पर नजर आएंगे। तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले कन्या भ्रूण हत्या पर बन रही राजस्थानी फिल्म ‘कजरी’ में वे अखबार बेचने वाले हॉकर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में वे अपनी मक्खी मूंछ और चड्डी का नाड़ा घुमाते हुए अखबार के बंडल बांटने के साथ ही ‘आज रो ताजा खबर……’ गीत गाते हुए नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि विचित्र पहनावे और अपने अनूठे हंसोड़ अंदाज के कारण पन्या गांव-शहर में खासे लोकप्रिय हैं। वे कहते हैं कि फिल्म में हास्य, रोमांच और इमोशन्स का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। ‘तीतरी’, ‘चौसर का चक्रव्यूह’ जैसी फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिका निभा चुके एंकर मा. अमिताभ इस फिल्म में कॉलेज स्टूडेन्ट की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल दिसंबर में प्रारम्भ होगा। फिल्म को तीन माह में रिलीज करने की योजना है।
1 Comment
भागीरथ परीहार
(December 30, 2015 - 4:39 am)Aed me