जॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियां नेहाश्री और परी शर्मा राजस्थानी फिल्म तांडव में पहली बार एक साथ नजर आएंगी। दोनों में पुरानी पहचान होने के कारण इनकी कैमिस्ट्री फिल्म की यूएसपी होगी।
निर्माता नंदकिशोर मित्तल की इस फिल्म के निर्देशक लखविंदर सिंह हैं। नेहाश्री ने बताया कि यह एक एक्शन फिल्म है, पर इसमें हीरोइन शो-पीस नहीं है। उनकी भूमिका भी उतनी ही दमदार है जितनी कि हीरो की है। वह इसमें एक ऐसी लड़की की भूमिका में है जो अपने प्यार की खातिर पूरे कबीले से बगावत कर बैठती है। यह एक ऐसा किरदार है जो मेरे दिल के काफी करीब है। मैं भी एक बार कमिटमेंट कर लेती हूं तो अपने-आप की भी नहीं सुनती।
परी इसमें एक जर्नलिस्ट बनी हैं। अपनी भूमिका के बारे में परी का कहना है कि यह अपने आप में अलग अहसास था। मैंने पहली बार जाना कि एक पत्रकार को खबर के लिए कितनी परेशानियां उठानी पड़ती है। अब तक मैं इंटरव्यू देती आई थी, इस फिल्म के जरिए परदे पर ही सही मैंने लोगों के इंटरव्यू लिए।