फिल्म समाराह में बोलीं- राजस्थानी फिल्म ‘सास छुरी बहू छप्पन छुरी’ में करेंगी अभिनय
जयपुर. मुंबई में बी.कॉम कर रही थी। तभी एक दोस्त ने डीडी वन गुजराती के लिए मेरे फोटोज बिना पूछे भेज दिए और चयन भी हो गया। गुजराती सीरियल ‘म्हारा साजन जी’ से पहचान मिली। उसके बाद वहीं 40 से अधिक नवरात्र और दुर्गा मां के स्पेशल एलबम में अभिनय किया। यह कहना है नॉटी एट 40, पान सिंह तोमर फिल्म में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री ममता पटेल का। वे कहती है, अब महेन्द्र धारीवाल के साथ हिन्दी में ‘हीर विद्स रांझा’, ‘बैंड बजा देंगे’ और राजस्थानी फिल्म ‘सास छुरी बहू छप्पन छुरी’ करने वाली हूं। राजस्थानी फिल्म महोत्सव से यहां की संस्कृति को जाना है।