फनी पिपुल एंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म म्हारी सुपातर बींदणी सीकर के सम्राट सिनेमा में सफलतापूर्वक दो सप्ताह पूरे करने के बाद तीसरे में प्रवेश कर गई है। राजस्थानी सिनेमा के चाहने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि बड़े दिनों के बाद कोई फिल्म इस तरह दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींच लाने में कामयाब हुई है।
इमरान खान और सुहानी गांधी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन संजय सक्सैना ने किया है। राजेश देवड़ा और लक्ष्मण राजपुरोहित के साथ संजय इस फिल्म के निर्माता भी हैं। अंकित अग्रवाल को प्रोड्यूसर तथा मुकेश सोलंकी इसके कार्यकारी निर्माता हैं। फिल्म की पटकथा एवं संवाद रमेशराज गाटलेकर ने लिखे हैं। एकलव्या, युधिष्ठिर भाटी, माही दाधीच, क्षितिज कुमार, मंजू गंधर्व, सुनिल परिहार, उषा मसुरे, हेमंत जाधव, गिरधारी चौधरी, कासिम बीकानेरी एवं शाहिद कुरेशी ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।