जन्म : बीकानेर, राजस्थान
पहली राजस्थानी फिल्म : लाड़की
अब तक : 6 राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया। पहली फिल्म हीरो के रूप में की। बाद वाली फिल्मों में खलनायक बनकर आए। करीब बारह धारावाहिकों में विभिन्न भूमिकाएं कीं। साथ ही हिंदी फिल्मों में भी सक्रिय।
विशेष : पहली ही फिल्म लाड़की में जानी-मानी अभिनेत्री नीलू के साथ नायक की भूमिका। नायक से एक दम खलनायक के रूप में अवतरित हुए और ऐसी भूमिकाओं में भी जान डाल दी।
इन दिनों : विदाई फिल्म पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा राजू बन गयो एमएलए की भूमिका के लिए तैयारी में व्यस्त।
आने वाली फिल्म : चार दीवाने और एक दीवानी भी (हिंदी)