पैपर चिली एंटरटेनमेंट ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। यह फिल्म राजस्थानी भाषा में होगी। बाबुल री चूनड़ी टाइटल से बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन करेंगे रमेश मोदी।
सामाजिक ताने-बाने में बुनी यह कहानी एक पिता और उसकी बेटी के संबंधों को बयां करेगी। फिल्म की घोषणा के साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है। इसमें चूनड़ी ओढेÞ खड़ी एक युवती पीठ करके खड़ी है। वह दोनों हाथों को फैलाए कुछ इस अंदाज में दिखाई दे रही है जैसे वो मस्ती में गोल घूम रही हो। चूड़ियों भरे उसके हाथों में मेहंदी रची हुई है।
फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर कमल आचार्य है। संगीतकार हितेश पंगानियां हैं तथा उन्होंने ही इसके गीत भी लिखे हैं। गायक दिलबर हुसैन और गायिका हिना सैन ने गीतों को अपनी आवाज दी है।
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों के अनुसार फिल्म के गाने रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। अब म्यूजिक रिलीज की तैयारी चल रही है। इसके लिए दो-तीन म्यूजिक कंपनियों से बात चल रही है, जैसे ही डील फइनल हो जाएगी संगीत जारी कर दिया जाएगा।