जयपुर. निर्माता-निर्देशक चिरंजी कुमावत की राजस्थानी फिल्म सोरठ बींंझा का मुहूर्त बुधवार को प्रेस क्लब में हुआ।
कुमावत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म राजस्थान की एतिहासिक प्रेम कहानी पर है, जिसमें एक कुम्हार की बेटी सोरठ और गिरनार के राजा राव खंगार के भांजे बींझा के प्रेम को आधार बनाया गया है। फिल्म में सोरठ का किरदार प्रिया राजपूत और बींझा का किरदार शकूर खान निभा रहे हैं।
इस मौके पर राजस्थान के पूर्व पंचायत राज मंत्री नाथू सिंह गुर्जर, उद्योगपति भामाशाह एवं समाज सेवी रामनिवास कारगवाल और सहनिदेशक जियॉलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया के पंडित डीसी प्रजापति भी मौजूद थे।