राजस्थानी सिनेमा विकास संघ की बैठक में फिल्मकारों ने दिया नाम
फिल्मों को सिनेमा हॉल न मिलने समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जयपुर. राजस्थानी सिनेमा विकास संघ की बैठक बुधवार को त्रिमूर्ति सर्किल स्थित निर्देशक लखविंदर सिंह के कार्यालय में हुई। इसमें सिनेमा के विकास से जुड़े विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। साथ ही राजस्थानी फिल्म उद्योग का नाम जॉलीवुड रखे जाने पर भी सर्वसम्मति बनी।
दोपहर 3 बजे शुरू हुई बैठक में सबसे पहले फिल्मकारों को एक करने पर चर्चा हुई। इसके लिए सबको संघ से जोड़ने का निर्णय लिया गया ताकि एकजुट होकर संघर्ष किया जा सके। इसके बाद राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड व हॉलीवुड की तर्ज पर एक नाम दिए जाने का मुद्दा उठा। राजवुड और रॉयलवुड जैसे कई नामों पर चर्चा के बाद बहुमत से जॉलीवुड नाम पर मुहर लगा दी गई। इस दौरान राजस्थानी फिल्मों को सिनेमा हॉल नहीं मिलने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में निर्माता विपिन तिवाड़ी, राजेंद्र गुप्ता, श्रवण जैन, निर्देशक लखविंदर सिंह, सुरेश मुद्गल, अनिल सैनी, संवाद लेखक शिवराज गूजर, फिल्म वितरक शत्रुघ्न पारीक, अभिनेता अंदाज खान, राज जांगिड़, श्रवण सागर, बलबीर राठौड़, लक्ष्मी, कोरियोग्राफर नटराज सहित अन्य फिल्मकार व कलाकार मौजूद थे।