थ्री ब्रदर्स बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म राजू राठौड़ की रिलीज डेट एक सप्ताह आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी। यह जानकारी फिल्म के हीरो अरविंद कुमार वाघेला ने अपनी फेसबुक वाल पर दी है।
उन्होंने लिखा है कि सेंसर में कुछ ज्यादा वक्त लगने के कारण फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाई गई है। पहले यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन अचानक यह परेशानी होने से ऐसा करना पड़ा। फिल्म की टीम इन दिनों प्रदेशभर में प्रमोशन में जुटी हुई है।