राजस्थानी सिनेमा के चाहने वालों के लिए यह शुक्रवार (21 नवंबर) खास है। आज दो राजस्थानी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। एक अरविंद कुमार वाघेला की राजू राठौड़ और दूसरी इमरान खान कोहरी की म्हारी सुपातर बींदणी।
राजू राठौड़
राजू राठौड़ चार शहरों के पांच सिनेमा घरों में रिलीज होगी। जयपुर के गोलेछा एवं पिंकसिटी में चार शो में देखी जा सकेगी। इसके अलावा फालना, नाथद्वारा और कांकरोली के सिनेमाघरों में भी यह फिल्म लगेगी।
म्हारी सुपातर बींदणी
यह फिल्म पांच शहरों में लगेगी। सम्राट सिनेमा सीकर, जेआरजी मूवी पैलेस फतेहपुर, प्रेम प्रकाश सिनेमा नवलगढ़, प्रभात सिनेमा झुंझुनूं, ड्रीम लाइट सुजान गढ़ में रिलीज होगी।