निर्देशक लखविंदर सिंह अपनी नई राजस्थानी फिल्म के लिए कलाकार तलाश रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 18 फरवरी को उदयपुर में आॅडिशन रखा है। उनका कहना है कि इस तरह अलग-अलग शहरों में जाकर वे नये कलाकारों को चांस देना चाहते हैं। इससे पहले भी वे अपनी फिल्म मजो आ गयो में बड़ी संख्या में नई प्रतिभाओं को मौका दे चुके हैं।
आॅडिशन की सूचना लखविंदर सिंह ने अपनी फेसबुक वाल पर शेयर की है। इसके अनुसार आॅडिशन में उम्र का कोई बंधन नहीं है। हर उम्र का कलाकार इसमें भाग ले सकता है। आॅडिशन के लिए पता 28, एकलिंग कॉलोनी, गजबण लेन, आॅपोजिट बीएसएलएन आॅफिस, हिरन मगरी, सेक्टर तीन, उदयपुर दिया हुआ है। आॅडिशन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो इसके लिए संपर्क नंबर 9829121636 भी दिए हुए हैं।