प्रीमियर के साथ ही दोनों जगह नियमित शो में शुरू हो जाएगा प्रदर्शन
जयपुर. राजस्थानी फिल्म लाडो मरुधरा की शान का 11 नवंबर को सीकर और झुझुनूं में प्रीमियर होगा। इसके साथ ही फिल्म का दोनों जगह नियमित प्रदर्शन शुरू हो जाएगा।
निर्देशक शिरीष कुमार ने बताया कि सीकर के सम्राट टॉकीज में पहला और झुंझुनूं के प्रभात टॉकीज में तीसरा शो प्रीमियर शो होगा। इस दौरान फिल्म के कलाकार दोनों सिनेमा हॉल्स में दर्शकों से रूबरू होंगे। फिल्म के निर्माण के दौरान के अपने अनुभव शेयर करेंगे और दर्शकों के सवालों के जवाब भी देंगे।
उन्होंने बताया कि फिल्म को हमने जयपुर के गोलेछा सिनेमा हॉल में रिलीज किया। उस समय लोगों ने हमें कहा था कि जयपुर में राजस्थानी फिल्म रिलीज करना और वह भी मल्टीप्लेक्स में आत्महत्या करने जैसा है। हम लोगों की इसी सोच को बदलना चाहते थे। हमने अपनी फिल्म रिलीज की और वह भी रॉ-वन जैसी फिल्म के सामने। डरे हुए हम भी थे, पर लाडो ने हमारा सिर नहीं झुकने दिया और सफलतापूर्वक दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया। सीकर और झुंझुनूं दिलदारों की धरती है। उम्मीद है कि लोग लाडो को सर-माथ बिठाएंगे।