शिल्प संस्थान में बाहुबली की शूटिंग, महात्मा गांधी पर मोटीवेशनल सीन फिल्माया
शिल्प संस्थान में बाहुबली की शूटिंग, महात्मा गांधी पर मोटीवेशनल सीन फिल्माया
जयपुर। राजस्थानी फिल्म बाहुबली की शूटिंग सोमवार को झालाना स्थित भारतीय शिल्प संस्थान में की गई। इस दौरान अभिनेत्री परी शर्मा और संगीता चैधरीऔर आर.ए.एस कविता सिंह पर दृश्य फिल्माया गया, जिसमें कविता सिंह महात्मा गांधी पर माटीवेशनल स्पीच देती हैं।
इस दृश्य में करीब 200 स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। सस्थान में ट्रेनिंग के सीन में संस्थान की निदेशक तुलिका गुप्ता ने भाग लिया।
फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि फिल्म के कुछ दृश्य जयपुर इंटर नेशनल स्कूल में भी फिल्माये जाएंगे। अभिनेता अमिताभ तिवारी इस फिल्म में पहाड़ तोड़कर झरना बनाने वाले मंगल भील के की भूमिका निभा रहे हैं।
तिवारी ने बताया कि बाहुबली में हल्दीघाटी में युद्व के रोमांचक दृश्यों के साथ ही उदयपुर की अनछुई वादियां रुपहले पर्दे पर राजस्थान पर्यटन की अलग ही तस्वीर पेश करेंगी।
तीतरी प्रेाडक्शन के बैनर तले बन रही इस राजस्थानी फीचर फिल्म में आदिवासी समाज की जीवन शैली को पर्दे पर जीवंत करने का प्रयास किया जा रहा है।
महाराणा प्रताप के सिपहसालार भील राणा पूंजा द्वारा हल्दीघटी में छापामार युद्व शैली से मुगल सेना के छक्के छुड़ा देने वाले दृश्य की शूटिंग हल्दी घाटी में सैकडों हाथी-घोड़ों और कलाकारों के साथ फिल्माया गया है।