निर्देशक प्रभुदयाल मीणा जल्द ही नई राजस्थानी फिल्म ‘म्हारो भाग, म्हारे साथ’ शुरू करेंगे। इस फिल्म में कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक समस्या को उठाया जाएगा।
प्रभुदयाल मीणा ने बताया कि गणराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का टाइटल रजिस्टर्ड करा लिया गया है। म्यूजिक पर काम शुरू करने जा रहे हैं। इसके बाद कास्टिंग फाइनल की जाएगी। कास्टिंग में राजस्थानी कलाकार मेरी प्राथमिकता रहेंगे।
रुकमा राजस्थानी रिलीज के लिए तैयार
निर्माता/निर्देशक प्रभुदयाल मीणा की एक राजस्थानी फिल्म रुकमा राजस्थानी बनकर तैयार है। फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है। अब इसके रिलीज की तैयारियां चल रही हैं।