जयपुर फिल्म फोरम की बैठक में कल फिल्मकार करेंगे इस विषय पर चर्चा
जयपुर फिल्म फोरम की पहली बैठक 25 सितंबर को दोपहर 2:30 से 4:30 बजे के बीच जयपुर के होटल मंगल में होगी। इसमें फिल्मकार-कम बजट में अच्छी फिल्म कैसे बनाएं, विषय पर चर्चा करेंगे।
जयपुर फिल्म फोरम के फाउंडर मोहसिन खान ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता निर्देशक गजेंद्र एस श्रोत्रिय करेंगे। विशिष्ट अतिथि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के फाउंडर हनु रोज व निर्माता रमन यादव होंगे। एक्सपर्ट कमेंट सिनेमेटोग्राफर व एडिटर नीरज खंडेलवाल देंगे। फोरम के कॉर्डिनेटर राजीव महर्षि ने बताया कि आने वाले दिनों में फिल्म मेकिंग पर सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा।
2 Comments
sanjayrina bhati
(September 24, 2016 - 6:42 am)BHUT ACHI BAT H SIR JI RAJSTANI FILM KE BHAWASIY KE LIYE
amit kumar
(September 24, 2016 - 9:52 am)mujhe bhi ek actor bnna h