लाडली में अपने ठुमकों पर राजस्थान को झुमाएगी कोमल ठक्कर, पगड़ी व भोज बगड़ावत भारत में खूब बजवा चुकी हैं सीटियां
जयपुर। हिंदी की तरह राजस्थानी फिल्मों में भी आइटम सोंग का तडक़ा लगता रहा है। ऐसे में समय-समय पर कोई न कोई आइटम गर्ल अपने लटकों-झटकों से दर्शकों को लुभाती रही है। इस बार आपणी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई आइटम गर्ल ने एंट्री मारी है। नाम है कोमल ठक्कर। कोमल ने आइटम सोंग में वो जलवे दिखाए हैं कि उनके ठुमके पर पूरा राजस्थान झूम उठा।
कोमल की इस साल रिलीज होने वाली पहली राजस्थानी फिल्म थी श्रवण सागर व रूही चतुर्वेदी स्टारर फिल्म पगड़ी। निशांत भारद्वाज निर्देशित इस फिल्म में कोमल द्वारा किए गए आइटम सोंग ने खूब सीटियां बजवाई। इसके बाद आई भोज बगड़ावत भारत। निर्माता बीआर सैनी व हेमंत सीरवी की कल्याण सीरवी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शराब पर आधारित गाने में अपनी अदाओं से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
लाडली में काटेगा बिच्छु
कोमल की आने वाली फिल्म है निर्माता अजय तिवारी व निर्देशक विपिन तिवारी की फिल्म लाडली। अमिताभ तिवारी व परी शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में भी उनका जबरदस्त आइटम सोंग है। विपिन तिवारी के लिखे-अंगुली में काट गयो बीछूड़ा हाय नणदी बीरा ने बुला दो, बोल वाले इस गाने में उनके लटके-झटके देखने लायक होंगे। इस आइटम सोंग में उनके साथ कॉमेडी किंग पन्या सेपट और शिवराज गूजर ने भी ठुमके लगाए हैं।