सांइस पार्क आॅडिटोरियम में होगी लेखक—निर्देशक मोहसिन खान की शॉर्ट फिल्म सोनम गुप्ता बेवफा है की स्क्रीनिंग
सोनम गुप्ता क्यों बेवफा हुई। कैसे उसकी बेवपफाई का किस्सा नोटों से होते हुए लोगों की जुबान पर छा गया। ऐसे ही सवाल अगर आपके दिमाग में घूम रहे हैं और आप इनके जवाब पाना चाहते हैं तो शनिवार को पहुंच जाइए शास़्त्री नगर स्थित साइंस पार्क के आॅडिटोरियम में। यहां ऐसे ही बहुचर्चित किस्सों से पर्दा उठाएगी लेखक—निर्देशक मोहसिन खान की शॉर्ट फिल्म सोनम गुप्ता बेवफा है।
मोहसिन खान ने बताया कि दस रुपए के नोट पर किसी सिरफिरे की लिखी एक लाइन चंद घंटों में देशभर में सुर्खी बन गई। सोशल साइट की तो छोड़िए न्यज पेपर और चैनल्स की हॉट न्यूज बन गई। यह देखकर मेरे मन में यह शॉर्ट फिल्म बनाने का आइडिया आया। हालांकि मैंने इसके लिए एक काल्पनिक कहानी बुनी, लेकिन बहुत ही संवेदनशीलता के साथ। इस बात का भी पूरा ध्यान रखा कि मेरे क्रिएशन से किसी की भावनाएं आहत नहीं हो। यह एक साइलेंट और पूरी तरह से जयपुर बेस्ड स्टोरी है। इसमें सारे कलाकार भी जयपुर व आसपास के क्षेत्र से ही हैं। इस फिल्म में मैंने संदेश देने की कोशिश की है कि जल्दबाजी में किसी के प्रति गलतफहमी नहीं पालें। इस शॉर्ट फिल्म का टीजर हमने 24 नवंबर को रिलीज किया जिसे लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला। आगे इसे वेब सीरीज के रूप में बनाने का विचार है। फिल्म से जुड़े आनंद गंगवार ने बताया कि इसमें संगीत कपिल जांगिड1 ने दिया है तथा समीर राज इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।