लेखक निर्देशक प्रभुदयाल ने अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष पर बनाई राजस्थानी फिल्म जरायम दादरसी
जयपुर। राजस्थानी सिनेमा में प्रभुदयाल पहले ऐसे निर्देशक बन गये हैं, जो अपनी ही बनाई शॉर्ट फिल्म के सब्जेक्ट पर फीचर फिल्म बना रहे हैं। “जरायम दादरसी” नामक इस फिल्म की शूटिंग हाल ही पूरी हुई है।
अपनी पिछली फिल्म रुकमा राजस्थानी के लिए बेस्ट निर्देशक का अवार्ड पा चुके प्रभु दयाल ने कुछ दिन पहले ही अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष पर एक शॉर्ट फिल्म “जरायम दादरसी” बनाई थी। जब कंपलीट फिल्म बनी तो उन्हें लगा कि इस सब्जेक्ट पर तो फुल लेंथ फीचर फिल्म बनाई जा सकती है। फिर क्या था, उसी कास्ट को फिर से कॉल किया और कर दी तैयारी शुरू। स्क्रिप्ट पूरी होते ही शूटिंग शुरू कर दी। अब शूटिंग पूरी हो चुकी है। जल्द ही इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा।
निर्देशक प्रभु दयाल ने बताया कि फिल्म के संवाद सीताराम घुनावत ने लिखे हैं। डीओपी प्रवीण चौहान व गिर्राज मीना हैं। राजू के संगीत निर्देशन में राजू व रामजी देवड़वाल ने गीतों को आवाज दी है। मेकअप मनीषा बेदी का है तथा कॉस्ट्यूम का जिम्मा विशाल ने संभाला है। सूर्यकांत, कजोड़, सीताराम व प्रमोद आर्य सहायक निर्देशक हैं।
फिल्म में राम मानतवाल, मीनाक्षी, अस्मिता मीना, गिर्राज डोभवाल, सिकंदर चौहान, मनीषा बेदी, अशोक ब्याडवाल, गौरी राजपूत, सोनाक्षी ब्याडवाल, छवि घुसिंगा, कजोड़ मीना, जयराम ककरोडा, श्रवण बैनाड़ा, सूरज बैनाड़ा,विनोद झरवाल, योगेश निर्मल, मुकेश घुनावत, विपिन, सुनील, राम शर्मा, आर. सी मीना, संतोष बैनाड़ा, रवि बैनाड़ा, रोहित व हरिराम विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे।