नानी बाई को मायरो में राहुल सूद और पक्की हीरोगिरी में राजा हसन कर रहे हैं कृष्ण का रोल
राजस्थानी सिनेमा के दो बड़े अभिनेता राहुल सूद व राजा हसन अगले महीने आमने-सामने होंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि यह भिड़ंत रीयल लाइफ में न होकर रील लाइफ में होगी। अब आप सोच रहे होंगे कि ये दोनों तो किसी फिल्म में एक साथ हैं ही नहीं, फिर कैसे टक्कर होगी। खबर में ट्विस्ट यही है। दोनों अलग-अलग फिल्म में हैं, लेकिन दोनों के किरदार एक हैं। ऐसे में दोनों के अभिनय की तुलना होगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा। हो सकता है दोनों अभिनय के दंगल में मिट्टी पकड़ पहलवान निकलें। अखाड़े के सुल्तान निकलें।
दरअसल 10 फरवरी को दो राजस्थानी फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक है पक्की हीरोगिरी और दूसरी है नानी बाई को मायरो। हालांकि दोनों फिल्मों में कोई टकराव नहीं है, क्यों कि ये दोनों फिल्में अलग-अलग रीजन में रिलीज हो रही हैं, लेकिन दोनों फिल्मों में एक किरदार काॅमन होने से मामला मुकाबले वाला हो गया है। किरदार कृष्ण का है और दोनों ही फिल्मों में यह अहम है। इसे नानी बाई को मायरो में अभिनेता राहुल सूद निभा रहे हैं और पक्की हीरोगिरी में राजा हसन। दोनों ही फिल्में अगर अलग-अलग वक्त में रिलीज होती तो शायद इस पर कोई गौर भी नहीं करता, लेकिन दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही है, ऐसे में दोनों अभिनेताओं के अभिनय की तुलना होना लाजमी है। दोनों ही मंझे हुए अभिनेता होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।