अब जयपुर के सिनेमाघरों में लगेगी राजस्थानी फिल्म कृष्ण भक्त नरसी नानी बाई को मायरो
जयपुर। भगवान अपने भक्त को कभी निराश नहीं करते। उसके हर दुख में उसके साथ सहारा बनकर खड़े होते हैं, बस मन में विश्वास होना चाहिए। भक्त और भगवान के इसी रिश्ते पर अधारित है राजस्थानी फिल्म कृष्ण भक्त नरसी नानी बाई को मायरो। निर्देशक राजेंद्र गुप्ता की यह फिल्म 31 मार्च को जयपुर के सिनेमाघरों में लगेगी।
गुप्ता ने बताया कि फिल्म कृष्ण भक्त नरसी नानी बाई को मायरो 10 फरवरी को रिलीज हुई थी। पहले चरण में इसे शेखावाटी क्षेत्र के तीन शहरों सीकर, नवलगढ़ और फतेहपुर में लगाया गया। अब जयपुर में इसका प्रदर्शन किया जाएगा। किस—किस सिनेमा में लगेगी इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। फिल्म की पटकथा व संवाद सुधाकर शर्मा के हैं। नवीन शिवराम का संगीत है तथा सह निर्देशक मीनाक्षी शर्मा हैं। फिल्म में यतिन कार्यकर, नेहा जैन, राहुल सूद, सुरेंद्र पाल, अशोक बंठिया, अमर शर्मा, राजू श्रेष्ठा, पीएम डूडी, नवीन बोराना, उग्रसेन तंवर, अजय गहलोत, उषा जैन, विजय लक्ष्मी, प्रिया राजपूत, गौरी, ममता वैष्णव व अनाया सोनी विभिन्न भूमिकाओं में दिखाई देंगे।