कोरियोग्राफर नटराज बने निर्देशक, पहली फिल्म का मुहूर्त आज

IMG-20170701-WA0011

जयपुर । कोरियोग्राफर नटराज अब फिल्म निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं। वे अपनी पहली फिल्म का मुहूर्त रविवार को टोंक में अन्नपूर्णा गणेशजी​ की पूजा अर्चना कर करेंगे।

फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर शिवराज गूजर होंगे​। को प्रोड्यूसर माही, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रदीप पंवार, प्रतिष्ठा ठाकुर व लाइन प्रोड्यूसर डी डी गुप्ता और बैनी प्रसाद हैं। स्टोरी व स्क्रीन प्ले नटराज और शिवराज गूजर का है। कोरियोग्राफी अजय नटराज करेंगे। चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर शक्ति सिंह व तालिब तूफानी होंगे।

उल्लेखनीय है कि नटराज राजस्थानी​ फिल्म भंवरी, हुकुम, तांडव, मजो आग्यो, हिंदी फिल्म थोर, भाग्य में कोरियोग्राफी कर चुके हैं। इसके अलावा धारावाहिक महासती मैना सुंदरी व संस्कार में भी नृत्य निर्देशन किया है।