जयपुर। राजस्थानी फिल्म छमियां का मुहूर्त बीएसबी स्टूडियो में रविवार दोपहर 130 बजे हुआ। इस मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया। बी एस बी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की निर्देशक ऊषा जैन हैं।
निर्माता श्रवण जैन ने बताया कि ऊषा जैन छमियां की भूमिका निभाएंगी। इस फ़िल्म में 10 गाने है । गीतकार गजाधर भरत, कल्याण सहाय शर्मा, विक्की राणा के गीतों को सुमेर अमोल ने अपनी मधुर धुनों से सजाया है। रिकॉर्डिंग भुवनेश जैन के निर्देशन दिलबर हुसैन, उषा जैन, हीना सैन, गौरव जैन, श्रेया व्यास की आवाज में बी एस बी रिकॉर्डिंग स्टुडियो में की गई। इस फ़िल्म की शूटिंग जयपुर, दौसा, सीकर, ब्यावर, देवमाली, आसींद व भीलवाड़ा में की जाएगी।
इसमें ऊषा जैन, दीपक मीणा पन्या सेपट, चंद्र कटारिया, विजय लक्ष्मी शर्मा, रेखा मिश्रा, शिवराज गुर्जर, राहुल राज, वासुदेव, कमल मीणा, निखिल जैन, कैलाश पन्नू , मनोहर, श्याम शर्मा, कल्याण सहाय शर्मा, राजेश भार्गव, अभिषेक, अनिरुद्ध मंगल, श्रद्धा, मधु , रानू , नूपुर आदि कलाकार नजर आएंगे । इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता गोपाल मुंदड़ा हैं।
1 Comment
Ravindra panwar
(July 2, 2017 - 5:07 am)Hello frI ends
Comments are closed.