अगले महीने रिलीज होगी कबड्डी, फिल्म में ज्यादातर कलाकार राजस्थान से
जयपुर। निर्माता हरिओम शर्मा की हिंदी फिल्म कबड्डी 8 अक्टूबर को रिलीज होगी। एसपी निंबावत के निर्देशन में बनी यह फिल्म बेटियों के लिए खेल और शिक्षा में समान अवसरों की वकालत करेगी। खास बात यह है कि यह फिल्म है तो हिंदी में, लेकिन इसमें काम करने वाले अधिकतर कलाकार राजस्थान से हैं। शूटिंग भी जयपुर व आसपास के क्षेत्र में ही की गई है।
निर्माता हरिओम शर्मा ने बताया कि फिल्म में भ्रूण हत्या व प्रचलित मान्यताओं के चलते बेटियों के साथ किए जाने वाले भेदभाव को मिटाने पर जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज के बच्चे और युवा शारीरिक क्षमता बढ़ाने वाले खेलों को छोड़कर दिमागी स्ट्रेस बढ़ाने वाले गेम्स में घुस रहे हैं, जिससे उनका विकास रुक रहा है। हमने कोशिश की है कि फिल्म देखकर वे इन चीजों के दुष्प्रभाव को समझें और इनसे दूर रहें और पारंपरिक खेलों की ओर आकर्षित हों। निर्माता हरिओम शर्मा ने फिल्म में गाने भी लिखे हैं, जिन्हें प्रवीण भारद्वाज ने संगीत से सजाया है।
फिल्म में डायना खान, अविनाश रहेजा, रजा मुराद, जितेन मुखी, उर्मिला शर्मा और श्रावणी गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।