राजस्थान के सबसे कम उम्र के फिल्म निर्देशक होने का एक्सीलेंसी अवार्ड जीत चुके हैं अमिताभ
जयपुर। राजस्थानी फिल्म लाडली के हीरो अमिताभ की शॉर्ट फिल्म द मैन एंड द मेकर की स्क्रीनिंग 16 सितंबर को पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर स्थित हैडक्वार्टर बिलियर्ड में की जाएगी।
अमिताभ ने यह फिल्म मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के दौरान अपने मित्र राहुल के साथ मिलकर बनाई है। अभिनय और निर्देशन अमिताभ के लिए नया नही हैं। वे तीतरी, चौसर और उड़ान जिंदगी में बाल कलाकर के रूप में अभिनय करने के साथ ही ग्यारह वर्ष की उम्र में ही राजस्थान के सबसे कम उम्र के फिल्म निर्देशक होने का एक्सीलेंसी अवार्ड जीत चुके हैं। लाडली के अलावा वे राजस्थानी फिल्म पटेलण में भी अपने अभिनय से लोगों का ध्यान खींच चुके हैं। इस फिल्म में उनके द्वारा किए गये बाइक स्टंट खासे पसंद किए गए थे।
तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी राहुल बिष्ट ने लिखी है तथा संपादन शैलेंद्र सिंह ने किया है।