जयपुर। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए कई सालों से चले आ रहे संघर्ष में आम राजस्थानी तो शामिल हैं ही, फिल्मकार भी अपनी फिल्मों के माध्यम से समय समय पर इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। अब युवा फिल्मकार रोमियो राठौड़ ने इस विषय को उठाया है। वे इस पर म्हारी मायड़ बोली नाम से फिल्म बना रहे हैं।
राठौड़ ब्रदर्स फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता जबरसिंह राठौड़ की इस फिल्म के निर्देशक दिनेश राजपुरोहति हैं। इसकी शूटिंग जोधपुर व आसपास के क्षेत्र में चल रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में रोमियो राठौड़, दिनेश राजपुरोहित व मुस्कान डाबर है। प्रकाश (खेड़ी सालवां) दिनेश अग्रवाल अमृत प्रजापति, ललित प्रजापत, सोहन धनारी, सोनू, विशाल, अशोक कुमार, खींवराज जाट, अनूप शर्मा, विकास शर्मा, सिमरन खान, आयूसी हालदार, चित्रा सिंह व निधी दोहरे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
पहले भी बन चुकी फिल्म
इससे पहले अभिनेता व सिंगर राजा हसन इस विषय पर मरुधर म्हारो घर फिल्म बना चुके हैं। इसी विषय पर निर्देशक लखविंदर सिंह भी एक फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं।