गोगूंदा के ओगना में भरने वाले भगोरिया मेले से शुरू होगी शूटिंग
जयपुर। सामाजिक सरोकार वाली फिल्म लाडली के बाद निर्देशक विपिन तिवारी अब राणा पुंजा की शौर्यगाथा पर राजस्थानी बाहुबली बनाने जा रहे हैं। तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस मूवी का लालकोठी स्थित रेड एप्पल स्टूडियो में मुहूर्त किया गया। इसकी शूटिंग 10 मार्च को गोगूंदा के ओगना में भरने वाले भगोरिया मेले से शुरू होगी।
निर्माता अजय तिवारी ने बताया कि राजस्थानी बाहुबली में जहां आदिवासियों की युद्धकला देखने को मिलेगी, वहीं प्रेम में डूबे दो युवाओं की मन को छू लेने मासूम प्रेम कहानी भी नजर आएगी। इसका खास आकर्षण यह देखना होगा कि किस तरह भगोरिया मेले में आदिवासी युवक-युवतियां अपना जीवनसाथी चुनते हैं और पसंद आ जाने पर किस तरह भागकर शादी करते हैं। फिल्म में अमिताभ और परी के साथ अभिनेता राहुल सूद, श्रवण सागर, क्षितिज कुमार और शिवराज गूजर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। एसोसिएट डाइरेक्टर अनिल सैनी होंगे, मेकअप संजय सैन का होगा और स्टिल फोटोग्राफी धर्मेंद्र यादव करेंगे।