कैसेट किंग गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल को लेकर आमिर खान एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार कारण, उनका फिल्म से फिर से जुड़ जाना है।
सिनेब्लिट्ज की खबर के अनुसार आमिर खान मोगुल से एक बार फिर से जुड़ गए हैं। वे इसमें गुलशन कुमार वाला रोल करेंगे।
बता दें कि आमिर खान ने पहले यह फिल्म छोड़ दी थी। इसके पीछे कारण था इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे सुभाष कपूर का मीटू के आरोप में फंस जाना।
अब इस फिल्म के निर्देशन के लिए नये डाइरेक्टर की तलाश चल रही है।
आमिर खान के इस फिल्म में आ जाने से यह फिर से चर्चा में आ गई है क्योंकि आमिर खान बहुत सोच-समझकर कोई फिल्म साइन करते हैं।
बता दें कि उनके चुनाव की सफलता का प्रतिशत काफी अच्छा है।