इमरान बने राजा राजस्थानी, बीकानेर में कर रहे फिल्म की शूटिंग
इमरान बने राजा राजस्थानी, बीकानेर में कर रहे फिल्म की शूटिंग
इमरान खान कोहरी अब राजा राजस्थानी के रूप में नजर आएंगे। प्रदेश के नाम को सरनेम के रूप में उपयोग करने वाला यह रूप उनकी अगली राजस्थानी फिल्म में दिखाई देगा। राजा राजस्थानी नाम से बन रही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों बीकानेर में चल रही है।
यह भी पढ़ें : कल रात को पूरी हो गई इस राजस्थानी फिल्म की शूटिंग
निर्माता अनिता पेशवानी की इस फिल्म का निर्देशन जाने माने कोरियोग्राफर और निर्देशक निक्की बत्रा कर रहे हैं। डीओपी विकास सक्सैना हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
इस फिल्म में इमरान के अपोजिट अमरीन खान हैं। युधिष्ठिर सिंह भाटी, सुमन शर्मा, माही दाधीच और अमरजीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।
दूसरी बार साथ आ रही है यह टीम
राजा राजस्थानी की यह टीम दूसरी बार साथ काम कर रही है। इससे पहले यह टीम देवी एक मां में साथ काम कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : क्या पिछले साल का इतिहास दोहराया जाएगा राजस्थानी सिनेमा में
यह भी राजस्थानी फिल्म ही है, जिसका अभी मुंबई में पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है। देवी एक मां के प्रोड्यूसर्स में से एक अनिता पेशवानी राजा राजस्थानी की निर्माता हैं। इस बार वे अकेले इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
निर्देशन भी निक्की बत्रा ही कर रहे हैं और हीरो-हीरोइन इमरान खान कोहरी और अमरीन खान की जोड़ी भी एक बार फिर से साथ में है।