इस राजस्थानी फिल्म ने उत्तर प्रदेश में जीता अवार्ड
इस राजस्थानी फिल्म ने उत्तर प्रदेश में जीता अवार्ड
एमबी एंटरटेनमेंट और मित्तल मूवीज के बैनर तले बनी म्यूजिकल धार्मिक फिल्म म्हारो गोविंद ने उत्तर प्रदेश में भी अपना जलवा बरकरार रखा। निर्माता एन के मित्तल की मंजूर अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने आगरा में आयोजित ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिनेमेटोग्राफी के लिए बेस्ट डीओपी का अवार्ड जीता है। इस फिल्म के डीओपी हितेश बेलदार हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
एन मित्तल ने बताया कि यह फिल्म जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी पर बनी हुई है। इस फिल्म का जन्माष्टमी पर एशिया के नंबर वन सिनेमाघर राजमंदिर में किया गया था।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
इस फिल्म के गीत राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार ने लिखे हैं, जिन्हें संजय रायजादा और गौरव जैन ने संगीत दिया है।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
फिल्म में मंजूर अली कुरेशी, ज्योति शर्मा, साहिल कुरेशी, एनके मित्तल, रिद्धमा, सोनम ठाकुर और गिरीश शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।