16 फरवरी से शुरू होगी टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग
16 फरवरी से शुरू होगी टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग
अरविंद कुमार की नई राजस्थानी फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग 16 फरवरी से शुरू होगी। इस फिल्म का निर्देशन राजेश भट्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
थ्री ब्रदर्स फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली टाइगर ऑफ राजस्थान के निर्माता संजय सिंह, विनोद यादव, नीरू यादव और हितेश कुमार तथा कॉ प्रोड्यूसर महावीर झांकल हैं।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
फिल्म के संवाद बॉलीवुड के जाने-माने डायलॉग राइटर आदेश के अर्जुन ने लिखे हैं। स्टोरी और स्क्रीनप्ले अरविंद कुमार का है तथा कन्सेप्ट विकी राणा ने दिया है। गीत सुधाकर शर्मा, साबिर खान, यशपाल तंवर और छोटू सिंह रावणा ने लिखे हैं।
संगीत दिलीप सेन, आदित्य गौड़ और निषेध सोनी ने दिया है और सुरों से सजाया है पूर्णिमा श्रेष्ठ, रेखा राव, सोरीन भट्ट, सना मोहम्मद अजीज, रविंद्र उपाध्याय, छोटू सिंह रावणा और रवि जैन ने। गानों की कोरियोग्राफी मशहूर कारियोग्राफर सरोज खान और राजू सबाना करेंगे।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
फिल्म में नीलू, अरविंद कुमार, रंजीत, गोविंद नामदेव, अन्नू कश्यप, शिवराज गूजर, सुरजीत सिंह, दीपेंद्र सिंह और महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अभिनेता अरविंद कुमार ने बताया कि कास्टिंग काफी हद तक हो चुकी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जयपुर, कोटा और पाली व इनके आसपास के क्षेत्र में की जाएगी।