म्हारो गोविंद राजस्थानी सिनेमा@ 2019: म्हारो गोविंद
राजस्थानी सिनेमा@ 2019: म्हारो गोविंद
फिल्म: म्हारो गोविंद
रिलीज: 6 सितंबर 2019
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
बैनर : एमबी एंटरटेनमेंट, मित्तल मूवीज
निर्माता: एन के मित्तल
निर्देशक: मंजूर अली
डीओपी: हितेश बेलदार
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
गीत: राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार
संगीत: संजय रायजादा, गौरव जैन
कलाकार: मंजूर अली कुरेशी, ज्योति शर्मा, साहिल कुरेशी, एनके मित्तल, रिद्धमा, सोनम ठाकुर और गिरीश शर्मा व अन्य।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म शंखनाद का पोस्टर लांच
RAJASTHANI FILM MHARO GOVIND
Rajasthani Cinema @ 2019: Mharo Govind
Film: Mharo Govind
Release: 6 September 2019
Banner: MB Entertainment, Mittal Movies
Producer: NK Mittal
Director: Manzoor Ali
DOP: Hitesh Beldar
Lyrics: National Poet Abdul Jabbar
Music: Sanjay Raizada, Gaurav Jain
Artists: Manzoor Ali Qureshi, Jyoti Sharma, Sahil Qureshi, NK Mittal, Riddhama, Sonam Thakur and Girish Sharma and others.
फिल्म से जुड़ी खास बातें
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जीता अवार्ड
एमबी एंटरटेनमेंट और मित्तल मूवीज के बैनर तले बनी म्यूजिकल धार्मिक फिल्म म्हारो गोविंद ने उत्तर प्रदेश में भी अपना जलवा बरकरार रखा। निर्माता एन के मित्तल की मंजूर अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने आगरा में आयोजित ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिनेमेटोग्राफी के लिए बेस्ट डीओपी का अवार्ड जीता है। इस फिल्म के डीओपी हितेश बेलदार हैं।
जन्माष्टमी पर राजमंदिर में हुआ प्रीमियर
राजस्थानी फिल्म म्हारो गोविंद का प्रीमियर 24 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध सिनेमा हॉल राजमंदिर में किया गया। जयपुर के इष्टदेव गोविंददेवजी पर आधारित एमबी एंटरटेनमेंट और मित्तल मूवीज के बैनर तले बनी इस म्यूजिकल धार्मिक फिल्म के निर्माता एनके मित्तल हैं और मंजूर अली कुरेशी ने इसका निर्देशन किया है। जन्माष्टमी पर ही प्रीमियर क्यों के सवाल पर निर्माता एन मित्तल ने बताया कि यह फिल्म गोविंददेवजी के ऊपर बनी हुई है, इसलिए प्रीमियर के लिए जन्माष्टमी से बढिय़ा कोई दिन नहीं हो सकता था।