बालिका दिवस पर दूरदर्शन पर आज दिखाई जायेगी राजस्थानी फिल्म लाडली
Rajasthani Movie Ladli: बालिका दिवस पर महिला अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से बेटियों के हौसलों पर आधारित राजस्थानी फीचर फिल्म लाडली का प्रसारण डीडी राजस्थान पर 24 जनवरी को रात्रि 9ः30 बजे किया जायेगा।
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर साल राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस साल कोविड-19 महामारी के चलते फिजिकल आयोजन नही जा रहा है। इस बार ऑनलाइन ऐसे कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है जो बेटियों के हौसलों को दर्शाते हो और उन्हे आगे बढने की प्रेरणा देते हों। इसके तहत Rajasthani Movie ladali (राजस्थानी फीचर फिल्म लाडली) को विशेष रूप से चुना गया है, जिसका प्रसारण डीडी राजस्थान पर 24 जनवरी को किया जायेगा।
गौरतलब है कि तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फीचर फिल्म लाडली बेटियों के हौसलों पर आधारित है। फिल्म के निर्माता-निर्देशकविपिन तिवारी है। फिल्म में अमिताभ, परी शर्मा, दीपक मीणा, संगीता चौधरी, शिवराज गुर्जर, मुस्ताख खान सहित अन्य कलाकारों मुख्य भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film @1988 : बाई चाली सासरिये
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
ज़ोम्बी रेड्डी का टीज़र आउट, सामंथा अक्किनेनी ने किया जारी