Rajasthani Cinema mahotsav के तहत आपणां सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए राज्यभर मे किए गए टॉक शो
Rajasthani Cinema को बढावा देने एवं सकारात्मक माहौल तैयार करने के उदेष्य से कला संस्कृति विभाग और राजस्थानी सिनेमा विकास संघ द्वारा 7 से 13 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे राजस्थानी सिनेमा महोत्सव के तहत शनिवार को जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में rajasthani cinema के लीजेंडस की स्मृति में फिल्मकारों, कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित किया गया।
अभिनेता शिरीष कुमार को महिपाल स्मृति उत्कृष्ट अभिनेता, नन्दू जालानी को माणक लाल जालानी स्मृति उत्कृष्ट फिल्म वितरक, प्रवीण कुमार को पं. गौरी शंकर स्मृति उत्कृष्ट नृत्य निर्देषक, राधेलाल बांका को अब्दुल सत्तार स्मृति उत्कृष्ट रूपसज्जाकार, एम.डी सोनी को रामराज नाहट स्मृति उत्कृष्ट मीडिया सम्मान देने के साथ ही राजस्थानी सिनेमा की 26 विभूतियों का सम्मान किया गया।
राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी एवं अध्यक्ष शिवराज गुर्जर ने बताया कि यह समारोह राजस्थानी फिल्म इन्डस्ट्री की गरिमा को फिर से स्थापित करने और राजस्थानी सिनेमा को जन जन तक पहुंचाने के उदेष्य से आयोजित किया गया। इसके लिए राज्य भर में राजस्थानी सिनेमा की दशा और दिशा के साथ ही संभाग स्तर पर सिनेमा की स्थिति और स्थानीय कलाकारों को होने वाली समस्याओं पर टॉक शो का आयोजन किया गया। इसका काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। इस दौरान सामने आने वाली समस्याओं और फिल्म मेकर्स की मांगो को राजस्थानी सिनेमा विकास संघ सरकार तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाने की पूरी कोषिस करेगा। इसके साथ ही लोगों को राजस्थानी सिनेमा से जोडने के लिए चयनित फिल्मों का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्षन किया गया।
इनका किया गया सम्मान
महिपाल स्मृति नायक सम्मान शिरीष कुमार व श्रवण सागर, जयमाला स्मृति नायिका सम्मान नेहाश्री व परी शर्मा, पं. इन्द्र स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान सुरेष मुद्गल, बी.के आदर्श स्मृति निर्माता सम्मान नन्दकिशोर मित्तल, अब्दुल सत्तार स्मृति रूप-सज्जाकार सम्मान राधेलाल बांका, माणक लाल जालानी स्मृति फिल्म वितरक सम्मान नन्दू जालानी, मणिभाई ब्यास स्मृति निर्देशक सम्मान लखविन्दर सिंह व अनील सैनी, भरत ब्यास स्मृति गीतकार सम्मान इकराम राजस्थानी व धनराज दाधीच, सूरज दाधीच स्मृति लेखक सम्मान राम कुमार सिंह, रामराज नाहट स्मृति मीडिया सम्मान एम डी सोनी,
पंण्डित षिवराम स्मृति संगीत निर्देषक सम्मान निजाम खान, सरिता देवी चरित्र अभिनेत्री सम्मान उषा जैन, प्राण सिकन्द स्मृति चिरत्र अभिनेता सम्मान दीपक मीणा व सिकन्दर चौहान, धनराज दाधीच स्मृति उत्कृष्ट छाया निर्देषक बलजीत गोस्वामी, आई.एम कुन्नू स्मृति उत्कृष्ट संपादन सम्मान अमित ओझा व शैलेन्द्र सिंह खंगारोत, पं. गौरी शंकर स्मृति उत्कृष्ट नृत्य निर्देषक सम्मान प्रवीण कुमार व किरण कुमार कोली-घनष्याम महावर), महेन्द्र कपूर स्मृति उत्कृष्ट पार्ष्व गायक सम्मान दिलवर हुसैन, राजस्थानी सिनेमा में विषेष योगदान सम्मान संगीता चौधरी, अजय त्रिवेदी के साथ ही राजस्थानी सिनेमा के उभरते नायक के रूप में अमिताभ तिवारी और उभरती नायिका के रूप में वाणी दिनेष का सम्मान किया गया।
फिल्म निर्माताओं का सम्मान
राजस्थानी सिनेमा महोत्सव के तहत प्रदर्शन के लिए फिल्म देने वाले निर्माताओं का विशेष
तोर पर सम्मान किया गया। महोत्सव के तहत दिखाई गई फिल्म कंगना के निर्माता
नंदकिशोर चतुर्वेदी, तांडव के निर्माता नंदकिशोर मित्तल, पगड़ी के निर्माता श्रवण
सागर, पटेलण के निर्माता अजय तिवारी को सम्मानित किया गया।
सांवरिया की मीरा बाई के पोस्टर का विमोचन
महोत्सव में निर्माता रामानुज भट्टर की अपकमिंग मूवी सांवरिया की मीरा बाई के पोस्टर
का विमोचन किया गया। इस मोके पर निर्माता रामानुज भट्टर ने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली
हैं कि उन्होंने राजस्थान में जनम लिया है। उन्होंने एक और राजस्थानी फिल्म बनाने कि भी घोषणा की।
राजस्थानी सिनेमा में योगदान के लिए मोहन कटारिया का विशेष सम्मान
राजस्थानी सिनेमा में एक्टर,प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में विशेष योगदान के लिए
मोहन कटारिया का विशेष सम्मान किया गया। मोहन कटारिया ने डिग्गीपुरी का राजा जैसी
कई फ़िल्में बनाई और कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
निष्पक्ष चयन के लिए जूरी का सम्मान
राजस्थनी सिनेमा महोत्सव में लीजेंड्स की स्मृति में दिए जाने वाले सम्मान के लिए
नामों का चयन करने हेतु तीन सदस्यीय जूरी का गठन किया गया था। जूरी में फिल्म निर्माता नन्द किशोर चतुर्वेदी, श्रवण जैन और राजेंद्र गुप्ता शामिल थे जिन्होंने निष्पक्ष रहते हुए राजस्थानी सिनेमा में ओवर आल योगदान को देखते हुए नामों का चयन किया। संघ की और से महोत्सव में जूरी मेंबर्स का सम्मान किया गया।
ये रहे अतिथि
कार्यक्रम में शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग केके पाठक, पत्रकारिता एवं
फैशन डिजाइन अपेक्ष प्रबंध निदेशक मौलिक शाह, जन टीवी प्रबंध निदेशक सुरेंद्र कुमार
सुराणा, रिप्रेजेंटेटिव सोशल सोसायटी गवर्निंग बॉडी सारा सवेरा टाक, सर्व ब्राह्मण महासभा
के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, समाजसेवी केशव शुक्ला, मदन नागदा, फिल्म निर्देशक रितेश
ठाकुर सहित सिनेमा से जुड़ी कहीं हस्तियां मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :
Rajasthani Film @1988 : बाई चाली सासरिये
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
ज़ोम्बी रेड्डी का टीज़र आउट, सामंथा अक्किनेनी ने किया जारी