Rajasthani Acress Neha shree नहीं सह पाई सिनेमा की बेइज्जती, फूट-फूट कर रो पड़ी
Rajasthani Acress Neha shree नहीं सह पाई सिनेमा की बेइज्जती, फूट-फूट कर रो पड़ी
राजस्थानी क्वीन के नाम से फेमस एक्ट्रेस नेहा श्री सिनेमा की इंसल्ट सहन नहीं कर पाई और फफक-फफक कर रो पड़ी। उन्होंने रोते हुए अपनी पीड़ा का वीडियो फेसबुक पर शेयर भी किया है। हालाँकि, उन्होंने किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से बचते हुए वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और उनके फैंस में गुस्सा है और वे उनके समर्थन में लाइव आ करके अपनी भावनाएं और गुस्सा भी व्यक्त कर रहे हैं।
बता दें कि नेहा श्री जहां राजस्थान में एक बहुत बड़ा नाम है, वही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी वे टॉप टेन हीरोइंस में शामिल हैं। एक्टिंग के साथ ही वे अब फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हो गई हैं और राजस्थानी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्में भी बना रही हैं। आज उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रो रही हैं और इसके पीछे कारण बता रही हैं कि किसी राजस्थानी सिनेमा एसोसिएशन के ग्रुप में भोजपुरी सिनेमा की इंसल्ट की गई और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनसे भी बदतमीजी की गई ।
वीडियो की शुरुआत उन्होंने राम राम सा। खम्मा घनी। में आपकी नेहा श्री से की । इसके बाद उन्होंने कहा कि और मुझे बहुत अफ़सोस हो रहा है कि राजस्थान में राजस्थानी कलाकारों की ही इज्जत नहीं है। इसका रीज़न यह है कि राजस्थान के लोग ही नहीं करना चाहते। मेरा आज बहुत दिल दुखा। आई एम फीलिंग वैरी गिल्ट कि मैं ऐसे लोगों के टच में थी जो हमेशा से ही दूसरों को गिराने में यकीन रखते हैं। आई वर्किंग इन भोजपुरी आलसो बट वहां मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। बट आज एक ग्रुप के माध्यम से में जुडी हुई थी काफी समय से एक एसोसिएशन के साथ। आज वहां बात चल गई कि सारा सिनेमा चलता है बस राजस्थानी नहीं चलता। पूरी बात जानने के लिए नेहा श्री का यह वीडियो देखें।
यह भी पढ़ें
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में