Taandav 2 Trailer : राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का ट्रेलर और पोस्टर लांच
Taandav 2 Trailer: डायरेक्टर लखविंदर सिंह की अपकमिंग राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का मंगलवार को ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च किया गया। एम आई रोड स्थित होटल आंगन में हुए इस कार्यक्रम में निर्माता केआर मीना और फिल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। इवेंट के चीफ गेस्ट फिल्म वितरक राज बंसल थे। राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत मामडोली, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री शंकर लाल नारोलिया और राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष सुभाष गोयल स्पेशल गेस्ट रहे।
टेक्निकल बेस पर मजबूत फिल्म बनाने की कोशिश
डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने इवेंट में फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तांडव 2 उनकी ही मूवी तांडव का सीक्वल है। इसमें हमने राजस्थान के स्थापित कलाकारों के साथ ही प्रदेश की नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया है। हमने न केवल कहानी के स्तर पर बल्कि टेक्निकल बेस पर भी एक मजबूत फिल्म बनाने की कोशिश की है। इस कोशिश में हमारी टीम कितनी कामयाब हुई है यह तो आप सब लोग फिल्म देखकर बताएंगे।
2000 प्लस टिकट एडवांस में बुक
हमने फिल्म को लेकर खास स्ट्रेटजी बनाई। रिलीज से 2 माह पहले एडवांस बुकिंग शुरू कर मूवी के प्रति माहौल बनाने का प्रयास किया है और इसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं। आज जब हम तांडव 2 का ट्रेलर (Taandav 2 Trailer) लांच कर रहे हैं तो इस वक्त तक मूवी की 2000 प्लस टिकट एडवांस में बुक हो चुकी है। लोगों का यह प्रेम हमारी टीम के लिए बहुत ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला है। लांचिंग इवेंट में नंदकिशोर मित्तल, त्रिलोक नवलखा, दिनेश भाटी, रीटा और राम मनोहर सहित राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई जाने-माने लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…
TAANDAV 2 DUBING START : तांडव 2 की एडिटिंग पूरी, कलाकारों ने की डबिंग शुरू
RAJA RI LOVE STORY POSTPONE : राजा री लव स्टोरी की रिलीज टली, जल्द घोषित होगी नई डेट
Rajasthani Film TDMB Muhurat : एक और राजस्थानी फिल्म अनाउंस, जल्द ही होगी शूटिंग शुरू
RAJASTHANI FILM TAANDAV 2 ने रचा इतिहास, रिलीज के एक महीने पहले ही 1200 से अधिक टिकट एडवांस में बुक