Rajasthani Film Aawakara Release : साल की शुरुआत में ही खुला राजस्थानी फिल्मों का खाता
![Rajasthani Film Aawakara राजस्थानी फिल्म आवकारा](https://rajasthanicinema.com/wp-content/uploads/2025/01/rajasthani-film-aawkara-1260x630.jpg)
Rajasthani Film Aawakara Release : साल 2025 राजस्थानी सिनेमा के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। साल के पहले सप्ताह में ही राजस्थानी फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच गई है। यह फिल्म है डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित की अावकारा। इसे 3 जनवरी को जोधपुर और जालोर में रिलीज किया गया है। जोधपुर में कोहिनूर सिनेमा में सुबह 11 बजे वाले शो में और जालोर में ग्लिट्ज सिनेमा में शाम 5 बजे वाले शो में यह फिल्म दिखाई जा रही है।
चंद्र कांता आर्ट्स के बैनर तले बनी इस मूवी के प्रोड्यूसर चंद्रशेखर जांगिड़ और कॉ प्रोड्यूसर दिनेश बिश्नोई हैं। इसे लिखा परबत सिंह ने है। गीत महेंद्र गर्ग ने लिखे हैं और संगीत दिया है नरेंद्र चौहान ने। डीओपी बलजीत गोस्वामी रहे। चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर शुभम अवस्थी और असिस्टेंट डायरेक्टर अशोक देवरा है।
ड्रेस डिजाइन खुशी सोनी ने की है और मेकअप की जिम्मेदारी करण सिंह राठौड़, मेडी राठौड़ ने तथा आर्ट डायरेक्शन की जिम्मेदार संजय कुमार, डेविड सुथार और सौरभ जोशी ने संभाली है। प्रोडक्शन मैनेजर अर्जुन शर्मा और सत्य प्रकाश जांगिड़ रहे। पोस्ट प्रोडक्शन का काम वोल्टाज फिल्म स्टूडियो जोधपुर में किया गया।
Rajasthani Film Aawakara में इन कलाकारों ने किया है अभिनय
आवकारा में निराली सोनी, शिवा राना, दिनेश राजपुरोहित, पंकज शर्मा, अशोक देवरा अजीत, दिनेश बिश्नोई, सत्य प्रकाश जांगिड़, परिक्षित शर्मा, शरद शर्मा, भूमि, टीना सिंह, हरीश पुरोहित, हीरालाल वैष्णव, रमेश त्रिपाठी, पूनम, इशा शर्मा, सुमन शर्मा, नवीन बोराना, एनएस गौड़, खेराज सैनी, राजू राना, डेविड सुथार, कालू शायर, नरसी नायक, हीराराम नायक, पिंटूशा नायक, अमरचंद नागौरा, एसके महादेव और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई।
15 साल में पहली बार ऐसा संयोग
राजस्थानी सिनेमा के 15 साल के उपलब्ध आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस अवधि में पहली बार साल के पहले सप्ताह में कोई राजस्थानी फिल्म रिलीज हुई है और वह है आवकारा। जनवरी महीने में रिलीज होने वाली यह दूसरी फिल्म है। एक और खास बात है कि जनवरी में रिलीज होने वाली ये दोनों फिल्में दिनेश राजपुरोहित की ही हैं। उनकी फिल्म रीति रिवाज 2020 में 17 जनवरी को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें…
TAANDAV 2 DUBING START : तांडव 2 की एडिटिंग पूरी, कलाकारों ने की डबिंग शुरू
RAJA RI LOVE STORY POSTPONE : राजा री लव स्टोरी की रिलीज टली, जल्द घोषित होगी नई डेट
Rajasthani Film TDMB Muhurat : एक और राजस्थानी फिल्म अनाउंस, जल्द ही होगी शूटिंग शुरू
RAJASTHANI FILM TAANDAV 2 ने रचा इतिहास, रिलीज के एक महीने पहले ही 1200 से अधिक टिकट एडवांस में बुक
Taandav 2 Trailer : राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का ट्रेलर और पोस्टर लांच
TAANDAV 2 POSTPONE : पुष्पा की धाक और बेबी जॉन की धांसू एंट्री के चलते पीछे हटी ‘तांडव 2’
Rajasthani Film Aawakara राजस्थानी फिल्म आवकारा के बारे में वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं