RAJASTHANI CINEMA MAHOTSAV : लोक संगीत से सजी शाम में दिए जाएंगे सिनेमा के अवार्ड

RAJASTHANI CINEMA MAHOTSAV : लोक संगीत से सजी शाम में दिए जाएंगे सिनेमा के अवार्ड, रीजनल सिनेमा के विकास पर चर्चा के साथ हुई आरसीएम की शुरुआत

RAJASTHANI CINEMA MAHOTSAV : लोक संगीत से सजी शाम में दिए जाएंगे सिनेमा के अवार्ड

RAJASTHANI CINEMA MAHOTSAV : राजस्थानी सिनेमा के स्टार भी कारपेट पर उतरेंगे। राज्य के प्रमुख शहरों में रीजनल सिनेमा के वर्तमान और भविष्य पर सिनेमा के दिग्गज मंथन करेंगे। इसके साथ ही लोक संगीत से सजी शाम में राजस्थानी सिनेमा के लीजेंड्स की स्मृति में अवार्ड दिए जाएंगे। यह सब होगा 25 मार्च को जवाहर कला केंद्र में होने वाले राजस्थानी सिनेमा महोत्सव (सिनेमा एवं लोक संगीत का महासंगम) के तीसरे सीजन में। पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, जवाहर कला केन्द्र एवं राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस सात दिवसीय समारोह की शुरुआत मंगलवार को जयपुर में परिचर्चा और पोस्टर के विमोचन से हुई। सात दिवसीय उत्सव के दौरान पांच दिन संघ के प्रतिनिधि राज्य के अलग-अलग शहरों उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर और टोंक में जाकर, वहां के राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री और लोक संगीत से जुड़े लोगों को साथ लेकर राजस्थानी सिनेमा की दशा और दिशा पर सेमिनार और परिचर्चाओं का आयोजन करेंगे। परिचर्चा में राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी, अध्यक्ष शिवराज गुर्जर और उपाध्यक्ष श्रवण सागर, निर्माता अजय तिवारी, निर्देशक नीरज खंडेलवाल, गीतकार धनराज दाधीच, अभिनेता अमिताभ तिवारी, रॉकी एस संतोष, फिल्म एडिटर शैलेंद्र सिंह खंगारोत सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

दमकद ट्रॅफी रहेगी आकर्षण

संघ के अध्यक्ष शिवराज गुर्जर ने बताया कि इस सीजन का सबेस बड़ा आकर्षण महोत्सव की आदमकद ट्रॉफी होगी। इसे समारोह के प्रवेशद्वार पर विशेष रूप से बनाए गए स्थान पर रखा जाएगा, जहां पर महोत्सव में भा लेने आने वाले लोग इसके साथ सेल्फी ले सकेंगे और फोटो खिंचवा सकेंगे।

स्थानीय सितारों की बढ़ेगी चमक

संघ के संरक्षक विपिन तिवारी ने बताया कि इस बार राजस्थानी सिनेमा महोत्सव इस मायने में खास रहेगा कि इसका आकर्षण बढ़ाने के लिए किसी बॉलीवुड स्टार को नहीं बुलाया जाएगा बल्कि स्थानीय स्टार्स को ही हाईलाइट किया जाएगा। वे न केवल कार्पेेट पर चलेंगे, बल्कि अवार्ड समारोक के दौरान होने वाले रंगारंग कार्यक्रमाें में भी प्रस्तुति देंगे।

आज उदयपुर में सेमिनार

संघ के उपाध्यक्ष श्रवण सागर ने बताया कि बुधवार को उदयपुर में राजस्थानी सिनेमा पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। अशेका पैलेस, सौभागपुरा में होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी उदयपुर के राजस्थानी सिनेमा और लोकसंगीत से जुड़े कलाकारों, मेकर्स और तकनीशियनों के साथ राजस्थानी सिनेमा की दशा और दिशा पर मंथन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *