Rajasthani Film Beran Music : राजस्थानी फिल्म बैरण का म्यूजिक रिलीज, टाइटल साॅन्ग ने किया इमोशनल

Rajasthani Film Beran Music : राजस्थानी फिल्म बैरण का म्यूजिक रिलीज, टाइटल साॅन्ग ने किया इमोशनल

Rajasthani Film Beran Music : राजस्थानी फिल्म बैरण का म्यूजिक रिलीज, टाइटल साॅन्ग ने किया इमोशनल

Rajasthani Film Beran Music : डाइरेक्टर नटराज की आने वाली राजस्थानी फिल्म बैरण का संगीत (Rajasthani Film Beran Music) रविवार को जयपुर के ग्रांड सफारी होटल में रिलीज किया गया। मूवी में दो सॉन्ग हैं। इनमें एक है टाइटल साॅन्ग और दूसरा है आइटम साॅन्ग। रिलीज इंवेंट में जब बेटी तू क्यूं जाई ऐ माई गाना प्ले हुआ तो दर्शकों की आंखें भीग गईं, वहीं जब छोरा सारा मर जासी सॉन्ग चलाया तो लोग तालियां बजाने लगे। इमोशंस के साथ ही जोश से भरे इस इवेंट में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट जज नवीन चौधरी और अति विशिष्ट अतिथि एमएलए बालमुकंदाचार्य रहे।

कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री से प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपिन तिवारी, प्रोड्यूसर एनके मित्तल, डाइरेक्टर लखविंदर सिंह, अभिनेत्री नेहा श्री, परिणिता शर्मा, गोपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल, राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार, इंटरनेशनल शायर जीया टोंकी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर मूवी के प्रोड्यूसर बेणी प्रसाद गुर्जर, अजय नटराज और क्रिएटिव डाइरेक्टर डीडी गुप्ता ने मेहमानों का स्वागत किया। समारोह में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दिव्या सिंह सोलंकी, प्रिया राजपूत, रूपल शर्मा, आरती और इशिका भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन एंकर अजहर ने किया।

अलग तरह से कया कास्ट को इंट्रोड्यूस

कार्यक्रम में फिल्म के कलाकाराें को बड़े ही डिफरेंट स्टाइल में दर्शकों के बीच में इंट्रोड्यूस किया गया। एलईडी पर कलाकार के किरदार का लुक और उसका नाम जोश भरे म्यूजिक के साथ शो किया जा रहा था और आर्टिस्ट लोगों के बीच में से रेड कार्पेट पर चलकर स्टेज पर आ रहा था। राजस्थानी फिल्मों के म्यूजिक रिलीज इवेंट में इस स्टाइल में इंट्रोडक्शन अपने आप में अनूठे किस्म का था। फिल्म में राखी रंगीली, हंसा रंगीली, रिया सैनी, विषा पाराशर, प्रतिष्ठा ठाकुर, सिकंदर चौहान, शिवराज गुर्जर, मुकेश छैला, मुकेश शर्मा और अभिषेक जांगिड़ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म के डीओपी विकास सक्सेना हैं। लाइन प्रोड्यूसर जय शर्मा हैं। फिल्म के एडिटर महेंद्र सिंह तंवर हैं और वीएफएक्स और डीआई मुकेश खन्ना ने की है।

यह भी पढ़ें

Rajasthani Film Bairan : राजस्थानी फिल्म बैरण के कलाकार, रिलीज डेट और अन्य जानकारी

TAANDAV 2 DUBING START : तांडव 2 की एडिटिंग पूरी, कलाकारों ने की डबिंग शुरू

Rajasthani Film TDMB Muhurat : एक और राजस्थानी फिल्म अनाउंस, जल्द ही होगी शूटिंग शुरू

Rajasthani film Aawakara Collection : राजस्थानी फिल्म आवकारा ने फर्स्ट वीक एंड में की एक लाख से ज्यादा की कमाई

OM BANA RO CHAMTKAR : ओम बना के चमत्कारों पर बनेगी फिल्म, पोस्टर के विमोचन के साथ अनाउंस

Tiger Of Rajasthan Trailer : राजस्थानी फिल्म ‘टाइगर ऑफ राजस्थान’ का ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *